10 अगस्त को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत एवं नगरी निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Anil Jat

 

 

 

 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना

 रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहन हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम

 रतलाम अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए सावन माह में रक्षाबंधन के उपलक्ष में एक मुश्त राशि प्रदान की जाना हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में चिन्हित जिलों में निर्धारित तिथियों में आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, शेष अन्य जिलों में मंत्री गणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा।

आगामी 10 अगस्त को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत एवं नगरी निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय जनपद निधियों आदि की उपस्थिति में आयोजित होंगे। मुख्य घटक में कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन सावन उत्सव पर केंद्रित होगी। कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण होगा तथा स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा प्रतिभागियों को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी दी जाएगी। जनप्रतिनिधि गणे स्थानीय लाभार्थी महिलाओं से राखी बंधवाएगें, लाभार्थी महिलाओं द्वारा भी उद्बोधन दिए जाएंगे।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]