रतलाम। जिले भर में अवैध शराब का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है, वहीं शराबियों में भी पुलिस प्रशासन को कोई खौफ नहीं है अवैध शराब की बोतले लेकर पीने वाले लोग अब शासकीय कार्यालयों और शासकीय दुकानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसा ही माजरा सिखेड़ी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर देखने को मिल रहा है यहां कई महीनो से संचालक द्वारा शिकायत आ रही थी की जब वह उचित मूल्य दुकान पर सामग्री बाटने जाते हैं तो वहां दर्जनों शराब की बोतले देखने को मिलती है शराबियों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान को शराब का अड्डा बना दिया है शाम होते ही रात के अंधेरे में शराबियों का जमावड़ा दुकान पर लग जाता है और शराब पीकर खाली शराब की बोतले यही उचित मूल्य दुकान पर फेक जाते हैं जिससे यहां काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
उचित मूल्य दुकान पर महिलाएं भी राशन लेने आती हैं ऐसे में जब यहां शराब की बोतले देखने को मिलती है तो वह भी शर्मीदगी महसूस करती है सिखेड़ी उचित मूल्य दुकान पर कार्यरत संचालक का कहना है कि वह जब भी राशन दुकान खोलने आते हैं तब यहां शराब की खाली बोतल दुकान के बाहर ही नजर आती हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं आखिरकार इस गांव में अवैध शराब माफिया और शराबियों को क्यों प्रशासन का खौफ नहीं है।
पुलिस प्रशासन का सख्त रवैया इस गांव में क्यों सुस्त पड़ गया है यह पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।