फिर एक्शन में आई ED, पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों के यहां छापेमारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के घर पर छापेमारी की है। नगर निगम के नौकरी घोटाले से ही ये रेड संबंधित है। ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस से संबंधित ठिकानों पर रेड की है। वहीं दूसरी रेड मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर की जा रही है। इस कड़ी में कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में प्रवर्तन निदेशालय की टीम तलाशी और जब्ती करने में जुटी हुई है।

 

ईडी टीम पर भीड़ ने किया था हमला

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इससे पहले भी राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने बेकाबू होकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम को निशाना बनाया था और हमला कर दिया था। भीड़ ने कथित तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को निशाना बनाया था। सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी को भी इस दौरान निशाना बनाया गया है। इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी।

 

इस हमले के बाद सीपीएफ बल के सुरक्षाकर्मियों की बैठक हुई थी जिसमें सीएपीएफ की तैनाती को लेकर योजना बनाई गई थी। छापेमारी के लिए जाने वाली टीम के साथ अब महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि बाधा डालने वाली महिलाओं को हटाया जा सके। बता दें कि ईडी की टीम पर हुए हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कोर्ट ने ईडी की टीम को सुरक्षा प्रदान की है, जिसके बाद शुक्रवार को फिर से छापेमारी शुरू की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]