शिवपुरी | जिले के कोलारस कस्बे में पिता-पुत्र के बीच चल रहे मकान के विवाद में एक पिता ने गुंडों को भेजकर अपने बेटे के साथ दुकान में घुसकर मारपीट करवा दी। गुंडों ने बचाने आई पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
इसे भी पढ़ें *विकसित भारत संकल्प यात्रा –
https://www.newsware24.in/district-news/14710/:
कोलारस कस्बे के एप्रोच रोड़ तार फैक्ट्री के पास रहने वाले अनिल कुशवाह (40) ने बताया की उसका अपने पिता से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। मकान का विवाद न्यायलय में भी विचाराधीन है। मेरे पिता अशोकनगर में अपनी बहन के यहां रहते है। लगातार उनके द्वारा मकान को छोड़ने के लिए धमकी दी जाती रहीं है।
अनिल कुशवाह ने बताया कि जब मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान 7 से 8 नकाबपोश बदमाश जिनमे मेरे दो चचेरे भाई भी थे दुकान के भीतर घुस आये और मुझे मारते हुए दुकान के बाहर ले गए और मेरे साथ लात घूसों और डंडों से जमकर मारपीट करने लगे। जब मुझे बचाने मेरी पत्नी और बेटी आई तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पड़ोसियों ने जैसे-तैसे हमें बचाया। इसके बाद सभी बदमाश भाग गए थे।
कोलारस थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।