रतलाम 16 दिसम्बर 2023/ रतलाम में कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ समारोह के पश्चात वहां उपस्थित बालक दीपक मालवीय ने जब कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार को देखा तो उनसे मिलकर दिव्यांग पेंशन तथा आधार कार्ड की मांग की।
ट्राईसाईकिल पर सवार शैरानीपुरा के लगभग 13 वर्षीय बालक दीपक की बात को कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने संवेदनशीलता के साथ सुना, वहां उपस्थित प्रभारी जनपद सीईओ रतलाम श्रीमती पिंकी साठे को निर्देशित किया कि बालक दीपक का आधार कार्ड तत्काल बनवाया जाए तथा उसकी दिव्यांग पेंशन भी स्वीकृत की जाए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि दीपक के अलावा अन्य भी इसी प्रकार के बच्चों को चिन्हित करके उनके आधार कार्ड बनवाये जाएं तथा अन्य मदद की जाए। कलेक्टर से चर्चा करके बालक दीपक प्रसन्नचित अपने घर लौटा।