विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज़ रतलाम जिले के सिखेड़ी में पहुंचा
शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जिसमे शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी गांव गांव जाकर जनता तक पहुंचाई जा रही है उसी क्रम में आज संकल्प यात्रा जिले के बड़ौदा और सिखेड़ी में भी पहुंची।
जहां सर्व प्रथम कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
सकल्प यात्रा कार्यक्रम में नामली मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड ने शासन की योजनाओं की जनकारी देते हुए बताया कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता तक शासन की योजनाओं को पहुंचना है इस संकल्प यात्रा में सभी अधिकारी कर्मचारी आप लोगों के बिच मौजूद हैं शासन की योजना का लाभ सभी तक पहुंचे यही संकल्प लेकर यह यात्रा निकाली जा रही हैं
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार, मदनलाल परमार, जनपद सदस्य राधेश्याम चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत सरपंचा मीनू कुंवर, उप सरपंच मुकेश जाट, सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मोतीलाल चौधरी, सचिव कैलाशचंद्र जाट , पूर्व उपसरपंच सुरेश जाट, सहायक सचिव गोपाल जाट, मंडल महामंत्री पुखराज जी जाट सहित ग्राम पंचायत के पंचगण और आशा उषा सहित सभी ग्रामीण जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए साथ ही जिनको उज्जवला योजना का लाभ मिला उन्हें मौके पर सामग्री वितरित की गई ।
कार्यक्रम में जिन हित ग्राहियो को लाभ मिला उन्होंने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।