जल जीवन मिशन के कार्यों का किया जा रहा है जिओ टेगिंग
रतलाम 02 फरवरी 2024/ भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत रतलाम जिले मे किये गए कार्यो का जीओ टेगिंग प्रमुख अभियन्ता भोपाल श्री के.के सोनगरिया द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इस कार्य को पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया द्वारा जिले में अलग-अलग दल बनाकर रतलाम, आलोट, बाजना, जावरा, पिपलोदा सैलाना मे इस कार्य को मिशन मोड पर किया जा रहा है जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि नल जल योजना के जल सोर्स, पेयजल प्रदाय टंकी, संपवेल,पंप हाउस की जीओ टेगिंग कर भारत सरकार की साइड पर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है जिसका 75 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया। इस कार्य को विकासखण्ड समन्वयक श्री बबन बेनल, उपयन्त्री सुश्री शोभा अर्गल, अंजु पंडित टीपीआई तथा आईएसए के सदस्यों के माध्यम से किया जा रहा है।