श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जावरा की साधारण सभा सीताराम बाग जावरा में आयोजित की गई
जिसमे अन्नकूट कार्यक्रम के हिसाब का ब्योरा समाज के बीच प्रस्तुत किया एवं आगामी गोट के कार्यक्रम की तिथि घोषित की गई एवं अध्यक्ष महोदय ने सर्वसहमति से कार्यकारणी का विस्तार किया गया
जिसमे कार्यकर्ता के नाम की घोषणा की गई जो की आगामी गोट कार्यक्रम में आधिकारिक घोषणा के बाद स्वागत सम्मान कर जिम्मेदारी सौप दी जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत नवीन अध्यक्ष राकेश जी सोनी घिनोदा वाले ने समस्त समाजजन के सहयोग से सफलता पूर्वक की। जिसमें नवीन अध्यक्ष राकेश जी सोनी घिनोदा ने समाज के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बार नवयुवक मण्डल के साथ साथ महिला मण्डल का भी विस्तार किया जाएगा।
काना लाल सोनी
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जावरा।