फिल्म जय श्री श्याम का शुभ मुहूर्त इन्दौर में हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फिल्म जय श्री श्याम का शुभ मुहूर्त इंदौर में संपन्न

कलयुग के भगवान साक्षात ईश्वर रूप श्याम की महिमा और गरिमा से ओत प्रोत फिल्म जय श्री श्याम का शुभ मुहूर्त इंदौर के बंगाली चौराहा सूरज नगर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुआ इस अवसर पर फिल्म से जुड़े साथीगण उपस्थित थे।

इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक👇👇

https://www.instagram.com/newsware_24?igshid=OGQ5ZDc2ODk2ZA==

मिनी मुंबई कहे जाने वाला इंदौर शहर अब धीरे-धीरे फिल्म जगत पर भी अपनी छाप छोड़ रहा है। कई फिल्म मेकर इंदौर और इंदौर के आसपास अपनी फिल्में लगातार सूट कर रहे हैं जिसका अच्छा प्रतिशाद मिलता देख अन्य फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर भी अपना प्रोजेक्ट इंदौर और इसके आसपास लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के बंगाली चौराहा सूरज नगर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर जय श्री श्याम फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट फिल्माया गया। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकार गीत का राइटर डायरेक्टर मौके पर उपस्थित थे फिल्म का बजट एक करोड रुपए से भी ऊपर है। फिल्म इंदौर सहित मध्य प्रदेश के अन्य हिस्से एवं राजस्थान और महाराष्ट्र में भी फिल्माई जाएगी। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा इसके लिए जल्द ही ऑडिशन किए जाएंगे। फिल्म में अनूप जलोटा सहित कई जाने-माने कलाकार कम कर रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]